अपने परिवार से बिछड़ गए बच्चों को परिवार से मिलाकर चेहरों पर खोयी मुस्कान लौटायेगा मिशन मुस्कान

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा अगले 1 माह तक खोए हुए बच्चों का डाटा जुटाकर उनके परिवार को ढूंढने का किया जायेगा प्रयास

आज दिनांक 22/06/2021 को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि देवी व डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में अपने परिवार से बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के लिए मिशन मुस्कान जनपद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस मिशन की सहायता से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस विशेष रूप से 58 गुमशुदा बच्चों के प्रकरणों पर काम करेगी एवं गुमशुदा बच्चे जो जनपद गौतमबुद्धनगर के शेल्टर होम्स में निवासित हैं उनकी काउंसलिंग करके उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेगी ताकि इस जानकारी की मदद से उनके परिवार के बारे में पता लगाया जा सके। इसी संबंध में पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि देवी एवं डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला द्वारा सभी जोनल सहायक पुलिस आयुक्त एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत गठित टीम के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन अधिकारी, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि एवं चेतना NGO के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.