अगर एक परिवार में 10 से ज्यादा सदस्य हैं तो फिर उस परिवार में व्यवस्था कैसे बेहतर हो सकती है? :चैनपाल प्रधान ।
ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता):- जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है चैनपाल प्रधान हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत सिर्फ यूपी को नहीं पूरे देश को है। जनसंख्या एक विस्फोटक चरण के करीब है। बढ़ती हुई जनसंख्या के चलते अन्य मुद्दे भी पैदा हो रहे हैं। अस्पताल, खाद्यान्न, घर या रोजगार से संबंधित समस्याओं का सामना यूपी के लोगों को करना पड़ रहा है। इस कानून का जरिए समाज में एक जागरूकता आएगी।
अगर जनसंख्या नियंत्रण होता है। उसका फायदा पूरे राज्य और देश को मिलेगा। आप खुद सोच सकते हैं कि अगर एक परिवार में 10 से ज्यादा सदस्य हैं तो फिर उस परिवार में व्यवस्था कैसे बेहतर हो सकती है? जनसंख्या वृद्धि से पर्यावरण से लेकर इंसान तक बहुत बड़ा विस्फोटक होने जा रहा है हमें जनसंख्या को नियंत्रण करने की जरूरत है। हमारा मसौदा इस बात को लेकर है कि जो भी सरकारी सुविधाएं हैं जैसे कि बिजली, गैस, पानी, राशन इन सब सरकारी योजनाओं को उन्हीं व्यक्तियों को लाभ दिया जाए, जो सरकार के साथ चलकर अपने परिवार को नियंत्रित करते हैं और परिवार नियोजन को अपनाते हैं। इस वक्त जनसंख्या नियंत्रण कानून पर युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है