अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आई.टी.एस इंजीनियरिग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के शिक्षको ने किया योगाभ्यास ।

योग का हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक महत्व है: डाॅ0 बी सी शर्मा।

दिनांक 21 जून 2021 को प्रातः 7ः00 बजे से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आई.टी.एस इंजीनियरिग काॅलेज के शिक्षकों और स्टाफ ने डाॅ कुलदीप मलिक के निर्देशन में संस्थान में योग के गुर सीखे। जिसमें संस्थान के निदेशक डाॅ0 बी सी शर्मा एवं डीन डाॅ0 संजय यादव सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहें।


डाॅ0 बी सी शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग का हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक महत्व है। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को 2014 में सम्बोधित करते हुए 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकृत करवाया। अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व को समझते हुए प्रथम बार 192 देशों में अंतराष्ट्रीय योेग दिवस 21 जून को एक साथ मनाया गया। यह भारत की एवं मोदी जी की एक महत्व पूर्ण उपलब्धि है।
जोगिंग से योग की शुरूवात करते हुए डाॅ कुलदीप मलिक ने योग करने के विभिन्न प्रारूपों जैसे – यम, नियम, रज मुद्रा, मयूर मुद्रा, मज्रासन, अर्ध चन्द्रासन, नियम आसन, ब्रजयान, अनुलोम विलोम, कपालभाती, अगनिसार क्रिया, आदि आसनों का स्टाफ और शिक्षकों को अभ्यास कराया। डाॅ मलिक ने योग के लाभ और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन-पद्धति है जिसकी शुरूवात भारतवर्ष में लगभग 5000 ई0पूर्व हुई थी। योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। नियमित योगाभ्यास करने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ-ही-साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है। योग अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक व्याधियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
उसके पश्चात डाॅ0 संजय यादव ने स्टाफ और शिक्षकों को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे मानसिक तनाव काफी कम होगा और शिक्षकगण भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगेे। अंत में कार्यक्रम समन्वयक एवं सहायक प्रो0 संदीप कुमार ने योग के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी देने व उपस्थित शिक्षकगण और स्टाफ को उनके अभूतपूर्व सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.