राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में योग दिवस मनाया गया।

ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता):-

कोरोना महामारी के बीच आज दिनांक 21 जून 2021 को विश्व योग दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में भी योग दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता के नेतृत्व में फीजियोलाॅजी विभाग द्वारा संस्थान के पतंजलि हाॅल में डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाॅफ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा योग के विभिन्न आसन किये गये। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की रिसर्च रिसर्च एसोसियेट डा0 सुनयना सोनी दत्ता द्वारा कोविड महामारी से फैंफडों में हो रहे संक्रमण से बचाव हेतु कई योग आसन बताये गये। इसके साथ ही संस्थान की फिजियोलाॅजी विभाग की सह-आचार्य डा0 भारती भण्डारी ने उच्च रक्त चाप, मधुमेह आदि सम्बंधी बीमारियों से बचाव हेतु प्राणायाम आदि आसन के लाभ बताये।

इसके साथ ही अस्पताल के उच्च निर्भरता वार्ड में भर्ती मरीजों को भी योग कराया गया व उन्हें उनकी बीमारियों के अनुसार योग आसान भी बताये गये। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया योग पूर्वकाल से ही हमारे जीवन का हिस्सा है जिससे हमारा तन स्वस्थ और मन विकार रहित बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.