हमारे देश में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है :-तेजपाल नागर ।

ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता):- दादरी विधायक तेजपाल नागर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। वैक्सीनेशन सेंटर का मुआयना कर वहां की स्थितियों को जाना और वहां मौजूद कर्मियों को उचित निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने टीकाकरण कराने आये लोगों का उत्साहवर्धन भी किया और लोगों से टीकाकरण कराने एवं दूसरों को टीका के प्रति जागरुक करने की अपील की।

विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के रणनीतियों का सुफल है कि आज हमारे देश में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाना और कोरोना को हराना ही हमारा लक्ष्य है। वैक्सीन सेंटर के दौरे के समय मौके पर संदीपशर्मा, अशोक प्रधान, पंकज पंडित, परविंदर चौधरी, कमल नागर, अमरजीत सिंह, प्रवीण प्रजापत, मास्टर मामराजजी, नरेंद्र नागर, डॉक्टर सतीश ,चाहतराम बाबू जी, दीपक शर्मा, संजय, ब्रमसिंह प्रधान, संजीव सारस्वत चिकित्सा अधीक्षक दादरी , सतेन्द्र चौहान ,कपिल अधाना एवं समस्त दादरी हॉस्पिटल टीम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.