हमें योग को करना चाहिए।युवराज सिंह आलोक
गौतम बुद्ध नगर ( फेस वार्ता):- अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुऐ , योग हमारी संस्कृति और परंपरा का अटूट हिस्सा है। योग हमें शांति की ओर ले जाता है। हमें योग को अपनाना चाहिए, ताकि कॉरोना के इस दौर में भारत समेत पूरी दुनिया स्वस्थ और समृद्ध हो सके।योग भारत की प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है यह विचार संयम और स्फूर्ति प्रदान करता है। तथा स्वास्थ और भलाई के लिये एक समग्र दृटिकोण का प्रतीक है।
योग विश्व को एकत्रित कर रहा है आइये हम सभी योग के द्वारा राष्ट्रीय निर्माण हेतु बेहतर तथा स्वस्थ समाज बनाने का प्रण करें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गौतम बुध नगर में अधिकतर लोगों ने अपने घरों में ही योगा किया तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए पार्कों में भी योगा किया