अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सत्यवीर त्यागी (विधायक) ने ग्रामवासियों के साथ योग किया।
मेरठ( फेस वार्ता):-
आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किठौर विधानसभा के गांव समयपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यायल में आयोजित योग शिविर में विधायक सत्यवीर त्यागी ने ग्रामवासियों के साथ योग किया। योग हिंदुस्तान की प्राचीन पहचान है
और योग के माध्यम से निरोग रहना बेहद आसान है। आज सम्पूर्ण विश्व हिंदुस्तान की इस सभ्यता का लोहा मान रहा है। इस मौके पर भंवर सिंह तोमर, योगेन्द्र तोमर, लीले वर्मा,गौरव शर्मा, हर्ष शर्मा दीपक तोमर नितिन योगी, सुभाष सैनी, दुष्यंत तोमर,विमला कर्दम,अनुज शर्मा, सुनील कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे