१० लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार ।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व जिलाधिकारी गौतमबुध नगर सुहास एल वाई द्वारा दिये हुए निर्देश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु निरंतर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त, जेवर के नेतृत्व में आज दिनांक 19.06.2021 को संजय कुमार गौतम, आबकारी निरीक्षक ,क्षेत्र 4 व पी०सी०दीक्षित, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र- 6 ,गौतम बुध नगर तथा प्रभारी निरीक्षक, थाना रबूपुरा की संयुक्त टीम व पी०ए०सी० बल के साथ
ग्राम फलैदा व चण्डीगढ़ में अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान ग्राम फलैदा से एक अभियुक्त राजन पुत्र चरन सिंह को १० लीटर अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अभियुक्त दिलीप पुत्र कश्मीर निवासी पलवल, हरियाणा अपनी मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर न०HR30W0147 को छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रबूपुरा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।