ऑनलाइन देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन बुुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कार, 03 मोबाइल फोन व 24,930 रूपये बरामद।
नोएडा (फेस वार्ता) :- दिनांक 19.06.2021 को एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन बुुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्त 1. बुद्धिमान लामा पुत्र डी0वी0 लामा निवासी बैलवांस थाना बैलवांस जनपद सरलाही नेपाल वर्तमान पता सी-119, चिराग दिल्ली 2. मोनू पुत्र जीत बहादुर निवासी रामपुरा फुल थाना रामपुरा फुल जिला भटींडा पंजाब वर्तमान पता म0नं0 8619, किशनगढ बसंत कुंज दिल्ली को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के गेस्ट हाउस सी-81, सेक्टर-56, नोएडा के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कार हुन्डई आई-10 रजि0 नम्बर डीएल-8 सीएन-8899, 03 मोबाइल फोन व 24,930 रूपये बरामद हुये है। अभियुक्तों का 01 साथी फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग वाट्सएप नम्बर के माध्यम से जनता के लोगों से बात करते थे तथा डील होने पर हम लोग गाडी के माध्यम से लडकियो को होटल, घर, मकान, कोठी आदि स्थलो पर पहुचाते थे एवं ग्राहको से मोटी रकम नकद पैसा वसूलते थे तथा ग्राहक के हिसाब से यह रकम 5,000/- लेकर 20,000/- रूपये वसूली जाती थी। जिसमें से लडकियो को 1500/- रूपये प्रति ग्राहक दिया जाता था। इसी क्रम में आज दिनांक 19/06/2021 को एएचटीयू टीम द्वारा इस नंबर पर सूचना प्राप्त करने पर ग्राहक बनकर गिरोह से बातचीत की गई तथा आज के लिए 02 लड़कियों की बुकिंग की एवं उन्हें एक गेस्ट हाउस के सामने बुलाया, जिस पर दोनो अभियुक्त अपनी गाड़ी में लड़कियों को छोड़ने के लिए आए थे, पूर्व से तैयार एएचटीयू टीम द्वारा सादे वस्त्रों में अपना जाल बिछाकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया तथा दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों का विवरणः
1.बुद्धिमान लामा पुत्र डी0वी0 लामा निवासी बैलवांस थाना बैलवांस जनपद सरलाही नेपाल हाल पता सी-119, चिराग दिल्ली।
2.मोनू पुत्र जीत बहादुर निवासी रामपुरा फुल थाना रामपुरा फुल जिला भटींडा पंजाब हाल पता म0नं0 8619, किशनगढ बसंत कुंज दिल्ली।
फरार अभियुक्त का विवरणः
1.एलेक्स निवासी दिल्ली
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0-506/21 धारा 370ए,(2), 34 भादवि व धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
- घटना में प्रयुक्त 01 कार हुन्डई आई-10 रजि0 नम्बर डीएल-8 सीएन-8899
- 03 मोबाइल फोन
- 24,930 रूपये