एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना का लाभ उठाने के लिए करेंआवेदन।

गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता)।

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2021 तक कर सकते हैं आवेदन।

गौतम बुद्ध नगर 18 जून 2021

जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गौतमबुद्धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 30 जून 2021 की शाम 5:00 बजे तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किए गए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय उक्त योजना में प्रशिक्षण के लिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी जिसमें खाता संख्या और आईएफसी कोड सही लिखा हो, ₹10 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र नौटरी सहित आदि दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 13-9- 2020 के पश्चात आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यक्रम अलग से प्रेषित किया जाएगा। उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार मोबाइल नंबर 84 47 32 8254 अथवा रविंद्र कुमार मोबाइल नंबर 94 5667 1832 से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।

साक्षात्कार के समय सारणी के संबंध में देखें विस्तृत रिपोर्ट👇

Leave a Reply

Your email address will not be published.