ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बेचने के नाम पर धोखाधडी करके आम जनता से पैसे ठगने वाले गिरोह का अभियुक्त गिरफ्तार।

नोएडा (फेस वार्ता):-

कोविड माहमारी की ऐसी आपदा की घडी में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बेचने के नाम पर धोखाधडी करके आम जनता से पैसे ठगने वाले गिरोह का एक अभियुक्त थाना सेक्टर 49 व क्राइम ब्रान्च नोएडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार।

थाना सेक्टर 49 पुलिस व क्राइम ब्रान्च के संयुक्त प्रयास से दिनांक 18.06.2021 को अभियुक्त शिवम वर्मा पुत्र अशोक सरन वर्मा निवासी डी ब्लाक एलआईजी फ्लैट गंगानगर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर उम्र 26 वर्ष को सेक्टर 52 मैट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 49 नोएडा पर मु0अ0सं0 0666/2021 धारा 406/34 भादवि0 व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

घटना का विवरण-
अभि0 शिवम वर्मा ने बताया कि आन्ध्र प्रदेश में कम्पनी में काम करता था। कम्पनी ने मेरी आईडी आन्ध्र प्रदेश के स्थाननीय पते की बनाई थी। उसी आईडी पर मैने जियो का सिम खरीदा था। जिसका प्रयोग मै ही कर रहा हूँ। वहाँ से नौकरी छूट जाने के बाद मै आशीष कुमार राघव पुत्र राजाराम राघव निवासी 15/725 सराय लोधगान थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर के यहाँ ड्राइवर की नौकरी करने लगा। कोरोना काल में मैने व मेरे मालिक आशीष ने पैसा कमाने की सोची तथा ब्लैक फंगस से इलाज के लिए जरूरत मंद को इन्जेक्शन देने का लालच देकर पैसे कमाने की योजना बनाई। हमने आशीष का नम्बर दो चार लोगो को सम्पर्क हेतु इस कार्य के लिए दे दिया तो रेशपाल नाम के एक व्यक्ति ने मेरे मालिक आशीष पर सम्पर्क किया तो आशीष ने रेशपाल से बात की और मैने भी अपने मोबाइल नम्बर से रेशपाल से बात की। उसने हमे दो लेविकेन 50 इन्जेक्शन ब्लैक फंगस के इलाज के लिए देने को कहा उसने बताया कि मेरे भाई ब्लैक फंगस से पीडित है। तो हमने उसे 30000/- रूपये आशीष के पेटीएम में ट्रान्सफर करने को कहा उसने दो बार में फोन पे के माध्यम से 30000/- रूपये आशीष के खाते में ट्रान्सफर कर दिये। इसके बाद उसने हम लोगो से कई बार इन्जेक्शन के लिए कहा तो हमने उसे इन्जेक्शन नही दिये। फिर उसने अपने पैसो की मांग की तो हमने उसे पैसे भी वापस देने से मना कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शिवम वर्मा पुत्र अशोक सरन वर्मा निवासी डी ब्लाक एलआईजी फ्लैट गंगानगर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर उम्र 26 वर्ष।

अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 0666/2021 धारा 406/34 भादवि0 व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 66 डी आईटी एक्ट बनाम शिवम वर्मा व आशीष कुमार राघव थाना सेक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.