वित्तपोषित खादी ग्रामोद्योग सेक्टर के गत वर्ष के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाइयों को पुरस्कार योजना के तहत किया जाएगा पुरस्कृत।

गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता)।

वित्तपोषित खादी ग्रामोद्योग सेक्टर के गत वर्ष के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाइयों को पुरस्कार योजना के तहत किया जाएगा पुरस्कृत।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश कर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित खादी ग्रामोद्योग सेक्टर के गत वर्ष के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाइयों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार योजना वर्ष 2021 22 के तहत जनपद से 1 लाभार्थी तथा मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा राज्य स्तर पर भी प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में निर्धारित धनराशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है। उन्होंने जनपद की समस्त खादी ग्रामोद्योग इकाइयों का आह्वान किया है कि वह 30 जून 2021 तक उत्पादित माल बिक्री एवं रोजगार से संबंधित सूचना (इकाई के फोटोग्राफ सहित) निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड विकास भवन गौतम बुद्ध नगर में जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्रेषित की गई सूचना पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9580 503195 पर संपर्क कर सकते हैं या किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.