उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
व्यापारियों की बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने 4 दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनकी समस्याओं से अवगत करवाया और रात्रि लॉकडाउन प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक करने का अनुरोध किया l
नोएडा( फेस वार्ता):- उत्तरर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की मांग पर 21 जून से रात्रि कालीन लॉकडाउन 2 घंटे के लिए कम कर दिया l
प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि पिछले 2 महीने में कोरोना की वजह से बहुत ही बुरी स्थिति उत्पन्न हो गई थी और व्यापारी तिल तिल कर मर रहा था l बहुत से व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल को पत्र के माध्यम से मांग की गई कि बाजार को कुछ समय के लिए और खुलवाया जाए जिससे हमारा व्यापार करना और जीवन यापन दोनों ही आसान हो जाए
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को व्यापारियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र द्वारा मांग की गई कि बाजारों को खोला जाए और व्यापारियों को समस्याओं से निजात दिलाई जाए l
इस मांग पत्र पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया और धन्यवाद किया l
प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि मौजूदा सरकार ही व्यापारियों की सच्ची हितैषी है और समय-समय पर हमारे द्वारा की गई मांगों का ध्यान रखते हुए उनका समाधान निकालती है l उन्होंने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया l