रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के रक्त दान शिविर में कैमिस्ट व व्यापारियों ने किया रक्तदान


ग्रेटर नोएडा ( भारत भूषण शर्मा):- 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन व उ0 प्र0 उधोग व्यापार मंडल, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त प्रयास से रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने वैक्शन कॉलेज के सामने तुगलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण रोटरी ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है जिसके चलते जिन मरीजों को नियमित खून की आवश्यकता होती है उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उनकी परेशानी को संज्ञान में लेते हुए ग्रेटर नोएडा कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों व व्यापारियों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया क्लब के पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने भी रक्तदान किया ।

शिविर में 32 बहुमूल्य यूनिट एकत्र हुईं। कई व्यापारीयों ने पिछले 10 दिनों में वैक्सीन लगवाई थी इसलिये रक्तदान नही कर पाये।
शिविर में अमित शर्मा, वेदप्रकाश , संजय गर्ग का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर क्लब से पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह ,मनोज गर्ग,सौरभ बंसल ,विनोद कसाना, के के शर्मा ,आगामी अध्यक्ष अमित राठी, सेकेट्री विजय शर्मा,मूलचन्द शर्मा, अशोक अग्रवाल व नरेश कुमार, राजकुमार देवधर, यूसुफ, प्रवीन नागर, अश्विनी व अन्य उपस्थित रहे। इस बात की जानकारी विनोद कसाना पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published.