अवैध शराब की तस्करी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 44 पव्वे अवैध शराब मिस इण्डिया बरामद।
दिनांक 13/06/2021 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला 01 अभियुक्त रामबाबू पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम अरसैना, थाना औरास जिला उन्नाव वर्तमान पता कृष्णा होटल के पीछे, झुग्गी झोपडी, ग्राम गिझौड़ सेक्टर 53 नोएडा को थाना क्षेत्र के सनराईज सोसाइटी के सामने पुलिया सेक्टर 53 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 44 पव्वे अवैध शराब मिस इण्डिया बरामद किए गये है।
अभियुक्त का विवरणः
रामबाबू पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम अरसैना, थाना औरास जिला उन्नाव वर्तमान पता कृष्णा होटल के पीछे, झुग्गी झोपडी, ग्राम गिझौड़ सेक्टर 53 नोएडा।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 601/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
44 पव्वे अवैध शराब मिस इण्डिया।