दिनांक 14 जून को 45 वर्ष व उससे अधिक के व्यक्तियों का किया जाएगा टीकाकरण।
गौतमबुद्धनगर :- कोरोना को नियंत्रण करने के उद्देश्य से डीएम सुहास एलवाई के निर्देश पर सदर तहसील के अंतर्गत दिनांक 14 जून को ग्राम चुहड़पुर खादर, तुगलपुर, हबीबपुर, मोहम्मदपुर गुर्जर, चचूला, उस्मानपुर, डूगरपुर रीलखा, मथुरापुर में कोरोना को लेकर 45 वर्ष व उससे अधिक के व्यक्तियों का किया जाएगा टीकाकरण। संबंधित ग्राम वासी आयोजित कार्यक्रम का अधिकतम उठा सकते हैं लाभ। उप जिला अधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा कार्यक्रम किया गया जारी। देखें विस्तृत रिपोर्ट👇