चोरी के रूपयो से खरीदी स्कोर्पियो, सोने का बिस्किट/ज्वैलरी-13.09 कि0ग्रा0, कीमत लगभग 6.55 करोड़ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
गौतमबुद्धनगर
नोएडा ( फेस वार्ता) थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 06 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 57 लाख रूपये कैश व करीब 13.09 किलोग्राम सोना व चोरी के रूपयो से खरीदी एक स्कोर्पियो रजि0 नम्बर यूपी 16 सीएम 4777 तथा जमीन के कागजात (कुल की गयी बरामदगी की कीमत लगभग 8.25 करोड़ रुपये है) बरामद हुयी है।
दिनांक 11.06.2021 को थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सदरपुर सोमबाजार कट से 02 व्यक्तियों (1) राजन भाटी पुत्र रामेश्वर भाटी निवासी चौपाल के पास ग्राम सलारपुर, सेक्टर 101 थाना सेक्टर 39 नोएडा (2) अरूण उर्फ छतरी पुत्र भीमसिह नि0 ग्राम मुरादाबाद थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01-01 किलो का एक एक सोने का बिस्किट तथा कुछ पैसे बरामद किये गये। इन दोनों से सघनता से पूछताछ करने पर पता चला कि इन दोनों ने अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर सिल्वर सिटी सोसाइटी, डेल्टा-1, सूरजपुर के एक कमरे से अत्याधिक मात्रा में कैश व सोने के बिस्किट तथा आभूषण चोरी किये थे तथा आपस में बाँट लिये थे। इस जानकारी पर इनके साथ में अपराध करने वाले अन्य अपराधियों की धरपकड़ तथा बरामदगी के लिए टीमें लगायी गयी। टीम के द्वारा अथक प्रयास कर अब तक इस गैंग के चार अन्य अपराधी- (3)जय सिह पुत्र श्री मेहम्बर सिह नि0 ग्राम भूडा सेक्टर 81 थाना सेक्टर 39 नोएडा (4.) नीरज पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम भूडा सेक्टर 81 थाना सेक्टर 39 नोएडा (5)अनिल पुत्र धर्मसिह निवासी प्राईमरी स्कूल के पास, ग्राम सलारपुर सेक्टर 101 थाना सेक्टर 39 नोएडा (6) बिन्टू शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा नि0 काला गेट वाली गली ग्राम सलारपुर सैक्टर 101 थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर, कुल छः अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के 57 लाख रूपये कैश व करीब 13.09 किलोग्राम सोना व आभूषण बरामद हुआ हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
(1) राजन भाटी पुत्र रामेश्वर भाटी नि0 चौपाल के पास ग्राम सलारपुर,सेक्टर 101 थाना सेक्टर 39 नोएडा
(2) अरूण उर्फ छतरी पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम मुरादाबाद थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद
(3) जय सिह पुत्र श्री मेहम्बर सिह नि0 ग्राम भूडा सेक्टर 81 थाना सैक्टर 39 नोएडा
(4) नीरज पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम भूडा सेक्टर 81 थाना सेक्टर 39 नोएडा
(5) अनिल पुत्र धर्मसिह नि0 प्राईमरी स्कूल के पास,ग्राम सलारपुर सेक्टर 101 थाना सेक्टर 39 नोएडा
(6) बिन्टू शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा नि0 काला गेट वाली गली ग्राम सलारपुर सैक्डटर 101 थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
- मु0अ0स0 486/21 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा बनाम (1) राजन भाटी, (2) अरूण उर्फ छतरी,(3) जयसिह, (4) नीरज, (5) अनिल, (6) बिन्टू शर्मा
बरामदगी का विवरण
- सोने का बिस्किट/ज्वैलरी-13.09 कि0ग्रा0, कीमत लगभग 6.55 करोड़
- एक स्कार्पियो गाडी रजि0 नम्बर यूपी 16 सीएम 4777
- जमीन के कागजात कीमत करीब 1 करोड रूपये 10 लाख रूपये।
- कैश 57 लाख रुपये ।
कुल बरामदगी की कीमत लगभग – 8 करोड़ 25 लाख रुपये ।