जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया 1 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति भी जागरूक किया।

गौतम बुद्ध नगर :- जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम नीमका व ख्वाजपुर का दौरा किया तथा जन चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम नीमका में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के माध्यम से 01 करोड़ 08 लाख रूपए के विकास कार्यों का शुभारंभ महिलाओं से कराया।


इसी प्रकार गांव ख्वाजपुर में चैधरी समयवीर फौजी ने भी 75 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित होने वाली 18 गलियों का शुभारंभ किया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि

 ’’उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। संपूर्ण विधानसभा में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.