भारतीय नकली करेन्सी को असली के रूप में चलाने गैंग का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

नोएडा:- थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा भारतीय नकली करेन्सी को असली के रूप में चलाने गैंग का 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 10.06.2021 को थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-460/2021 धारा-420, 489बी भादवि में वांछित भारतीय नकली करेन्सी को असली के रूप में चलाने गैंग का अभियुक्त अमित कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गली नं0 05, नियर एटा चुुंगी मौहल्ला सरोज नगर थाना क्वारसी अलीगढ वर्तमान पता ग्राम मामूरा गली नं0-3, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के लेवर चौक सेक्टर-58, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरणः

दिनांक 06.06.2021 को अभियुक्त अमन पुत्र सुभाष गुप्ता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसमें अभियुक्त अमन ने बताया कि वह नकली नोट अपने साथी फरमान से 5,000/- असली नोट देकर 10,000/- रूपये की नकली लेता था व अपने साथी अमित को असली 2000/- रूपये लेकर 100-100 के 30 नकली करेंसी नोट देता था, और इन्ही करेंसी नोटो को अमित धोखाधडी कर लोगो को मूर्ख बनाकर असली करेंसी नोटो की जगह प्रयोग मे लाता था।

अभियुक्त का विवरणः

अमित कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गली नं0 05, नियर एटा चुुंगी मौहल्ला सरोज नगर थाना क्वारसी अलीगढ वर्तमान पता ग्राम मामूरा गली नं0-3, सेक्टर-66, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0-460/2021 धारा-420, 489बी भादवि थाना सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.