बदलाव लाने का जज्बा है तो आप अवश्य सफल होंगे:नरेंद्र कुमार |

नोएडा ( भारत भूषण):- हम गरीबी को पूरे तरीके से खत्म नहीं कर सकते लेकिन जरूरतमंदो को भोजन व सहायता देकर एक शुरुआत अवश्य कर सकते हैं

इसी संकल्प के साथ हिन्द राइज द्वारा संचालित आत्मनिर्भर सेवा किचन द्वारा प्रतिदिन लोगों को स्वादिष्ट व पौष्टिक आहार निशुल्क: उपलब्ध कराया जाता हैं। गौतबुद्धनगर जिले के कई झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर टीम मैनेजर दीपा व सह संस्थापक मनीष मिश्रा के साथ अन्य साथी मिलकर इस कार्य को अंजाम देते हैं।
संस्था के संस्थापक नरेंद्र कुमार का कहना हैं कि मुश्किल कुछ भी नहीं है अगर आपके अंदर एक बदलाव लाने का जज्बा है तो आप अवश्य सफल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.