दिल्ली कांग्रेस कमेटी लगातार दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल सरकार का विरोध करेगी :वीरेन्द्र कसाना
दिल्ली (फेस वार्ता) :- पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन के मार्गदर्शन,
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व और नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र कसाना के आहवान पर कोरोना महामारी में प्राईवेट अस्पतालों में वैक्सीन के नाम पर हो रही लूट के ख़िलाफ़ व दिल्ली सरकार के द्वारा आमजन को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की माँग को लेकर रिंग रोड, लाजपत नगर नई दिल्ली पर स्थित मूलचन्द अस्पताल के गेट के सामने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मानव श्रृंखला ( Human Chain) कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली सरकार द्वारा टीकाकरण के नाम पर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही दिल्ली सरकार की पोल खोलना था I
नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्राइवेट अस्पताल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उदघाटन कर रहे हैं और दिल्ली सरकार द्वारा वर्ल्ड क्लास बनाये गए अस्पतालों के टीकाकरण केन्द्रो पर टाला लगा हुआ हैं l
नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष इन्दु सुरी जी ने कहा कि जब तक दिल्ली वालों को फ्री वैक्सीन नहीं मिल जाती जबतक दिल्ली कांग्रेस कमेटी लगातार दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल सरकार का विरोध करेगी l
नई दिल्ली जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री आजाद कांगड़ा ने दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल 900 से 1800 रुपए की वैक्सीन दे रहे हैं और दिल्ली सरकार के सरकारी टीकाकरण सेंटर बंद हो रहे हैंl जब सरकार को वैक्सीन नहीं मिल रही तो प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन कहां से ला रहे हैं?
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र कसाना, महिला अध्यक्ष इन्दु सुरी, सचिव आजाद कांगड़ा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट प्रेम चौधरी, ऋषि राठी के साथ हजारो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे l