बलवा व मारपीट करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार।

दादरी फेस वार्ता:-

थाना दादरी पुलिस द्वारा बलवा व मारपीट करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना दादरी पुलिस द्वारा बलवा व मारपीट करने वाले 03 अभियुक्त 1. वेदपाल पुत्र हरजी उर्फ हरजीत निवासी ग्राम डेरीन थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2. कुलदीप पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम डेरीन थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 3. सुनील पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम डेरीन थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 06/06/2021 को ग्राम डेरिन में वादी जयकरम पुत्र रघुवर व उसके भाई महिलाल पुत्र रघुवर निवासी ग्राम डेरीन थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के मकान में घुसकर लाठी डन्डो व हथियारो से लैस होकर वादी व उसके भाई के साथ गाली गलौच व मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देने व धारा 144 सीआरपीसी व कोविड -19 के दिशा-निर्देशो का उल्ंघन किया गया था।

अभियुक्तों का विवरणः

  1. वेदपाल पुत्र हरजी उर्फ हरजीत निवासी ग्राम डेरीन थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
  2. कुलदीप पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम डेरीन थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
  3. सुनील पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम डेरीन थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 472/2021 धारा 147/148/149/323/452/504/506/188/269/270/271 भादवि व 3 महामारी अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.