भारत तिब्बत सहयोग मंच,की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया ।
दिल्ली: भारत तिब्बत सहयोग मंच, जिला नवीन शाहदरा की महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता की अध्यक्षता में 05 जून, 2021 को जिला नवीन शाहदरा की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया l
इस आयोजन में भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री पंकज गोयल जी के साथ मुख्य वक्ता के रूप मे राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख वीरेन्द्र अग्रवाल और दोनों प्रांत महामंत्री चौधरी मांगेराम तथा बहन श्रीमती संजना चौधरी उपस्थित रहे l
श्रीमती प्रेमलता ने वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया l
अपने वक्तव्य में वीरेंद्र अग्रवाल ने बैठक में संगठन को उत्तम टीम के साथ मजबूत करने के लिए चर्चा की तथा तवांग यात्रा की भी जानकारी दी l बहन संजना चौधरी ने तीनों इकाइयों की टीम के बारे में भी पूछताछ की l चौधरी मांगे राम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्य के विस्तार को संगठित होकर ही किया जा सकता है l
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए पंकज गोयल ने मंच के उद्देश्यों को समझाते हुए छोटी-छोटी टोलियों के माध्यम से संगठन को मजबूत करने एवं जन जागरण करने पर बल दिया l
कार्यक्रम के अंत में बैठक का समापन करते हुए जिला के महामंत्री विनीत शर्मा ने शीघ्र ही एक मजबूत टीम के साथ स्वयं को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया तथा अध्यक्षता कर रही प्रेमलता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया l
जिला महामंत्री विनीत शर्मा , महिला अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता, महिला महामंत्री श्रीमती नीतू भंडारी के साथ माया नागर, नेहा गुप्ता, निशा वर्मा, विनीत परदीप, मयूरी कनौजिया और आरती पोकरियाल के साथ
जिले के अनेक कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया l इस प्रकार जिला बैठकों की कड़ी में दिल्ली के नवीन शाहदरा जिला में एक सफल बैठक का सफलतापूर्वक समापन हुआ l