पर्यावरण दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने अमलताश और कदम्ब के पेड़ लगाए।

ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा )

चलिए इस धरती को रहने योग्य बनाये, सभी मिलकर पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाए

की पंक्तियों के साथ पंक्तियों के साथ
आज पर्यावरण दिवस पर एक्टिव सिटीजन टीम ने पौधारोपण किया। आये मिलकर प्रण ले कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और धरती को रहने योग्य बनाये।


इस अवसर पर मनजीत सिंह, बिजेनदर सिंह आर्य, हरेन्द्र भाटी, गुरुचरण सिंह, आदि मौजूद रहे।
पर्यावरण दिवस पर प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के पास और मेट्रो डिपो से सेक्टर Mu-2 को जाने वाली सड़क पर पौधारोपण की शरुआत की गई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने अमलताश और कदम्ब के पेड़ लगाए। सड़कों के नाम अब वरक्षों के नाम से होंगे।


सीईओ ने आह्वान किया की आये मिलकर वृक्ष लगाए जिससे पर्यावरण बेहतर हो सके
इस अवसर पर जीएम, अशोक अरोड़ा हरेन्द्र भाटी, सीनियर मैनेजर कपिल सिंह, सीनियर मैनेजर प्रवीण सलौनीया मैनीजर एम के धारीवाल , सहायक प्रबंधक वैभव नागर , सहायक प्रबंधक पी पी मिश्रा ज्ञानेंद्र यादव , मैनीजर बी पी सिंह

ओमकार भाटी, सुरेंद्र भाटी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.