बरेली की बुलेट रानी किस ओर ले जाना चाहती अपना भविष्य ?

बरेली फेस वार्ता:-

बरेली उत्तर प्रदेश:- हर किसी का एक सपना होता है कामयाब होना कोई अपना रास्ता कामयाबी के लिए डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर, कोई आईएस आईपीएस कुछ होनहार बच्चे ऐसे भी होते हैं कि जो पढ़ाई के साथ साथ अनेकों अनेक गतिविधियों में विशेष ध्यान रखते हैं उदाहरण के तौर पर कुछ बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ गाने गाने का रिहर्सल करते हैं कुछ डांस एक्टिंग का पेंटिंग का इत्यादि इत्यादि कोर्स करते रहते हैं तथा उन्हीं में कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं कि अपनी पढ़ाई के साथ साथ घर पर कुछ समय निकालकर बच्चों को देखकर वह अपने घर पर स्कूल में या कहीं कोचिंग ना लेकर घर पर प्रैक्टिस करते रहते हैं उन्हीं में एक होनहार बालिका बुशरा खान पढ़ाई के साथ-साथ
मनोरंजन की दुनिया में अपना जीवन संभालना चाहती है बुशरा खान के लिए बरेली की जनता “बुलेट रानी सैलानी” के नाम से जाने लगी है क्योंकि बुशरा खान बुलेट मोटरसाइकिल चलाने की बड़ी ही शौकीन है और वह बरेली की सड़कों पर जब बुलेट मोटरसाइकिल चलाती हैं तो उन्हें अब बुलेट रानी के नाम से लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया है

वार्ता के दौरान बुशरा खान ने बताया कि मैं पढ़ाई के बाद एक अच्छी एक्टर (आर्टिस्ट) बनना चाहती हूं टिक टॉक पर जब युवाओं एवं युवतियों ने धूम मचाना शुरू की तो बुशरा खान ने भी टिक टॉक पर अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ वीडियो डालने शुरू किए। और उनकी वीडियो और परफॉर्मेंस देखने के बाद लोगों ने लाइक करना पसंद किया बुशरा खान ने बताया कि टिक टॉक बंद होने से मुझे ही नहीं हजारों लाखों उभरते हुए कलाकारों के लिए एक धक्का लगा है हालांकि सोशल मीडिया पर अनेक-अनेक प्लेटफार्म पर काम करने का मौका तो मिलता है लेकिन पहचान बनाने में काफी समय लगता है ।उसके बावजूद भी आज मैंने हिम्मत नहीं हारी है और मैं इंस्टाग्राम के साथ-साथ अन्य प्लेटफार्म पर भी अपनी पहचान बनाने के लिए कोशिश कर रही हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published.