www.swaasthsewa.com के माध्यम से भोजन व मास्क वितरित कराये गये

गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मानवीय पहल, जरूरतमन्दों को भोजन के पैकेट्स व मास्क किये जा रहे हैं वितरित
गौतमबुद्धनगर पुलिस OM Foundation व अन्य समाज सेवी संगठनों द्वारा वेबसाइट

कोविड 19 महामारी संक्रमण के कारण गरीब लोगों के सामने भोजन संकट की संभावना को देखते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में दिनांक 17/05/2021 को cii young indians, kiet group of institutions ,om foundation द्वारा जरूरतमंदों के लिए वेबसाइट www.swaasthsewa.com और हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 04/06/2021 को वेबसाइट के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस, Om Foundation द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सूरजपुर में करीब 100 जरूरमंद परिवारों को खाने के पैकेट और मास्क वितरित किए गये। Om Foundation द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
यदि किसी जरूरतमंद को भोजन या अन्य आवश्यकता हो तो वह

www.swaasthsewa.com या हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस इस महामारी में जरूरतमन्दों तक सहायता पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है तथा इस प्रकार की मुहिम में जो भी संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं उनकी मदद से राहत सामग्री पहुँचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.