सोशल मीडिया पर राष्ट्रव्यापी आनलाइन “Speak Up” कैमपेन की शुरुआत
दिल्ली : ऑल इंडिया इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज केंद्र सरकार की कोरोना से लड़ने व देशवासियों को वेक्सिन उपलब्ध कराने में विफल नीतियों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर राष्ट्रव्यापी आनलाइन “Speak Up” कैमपेन की शुरुआत की गई।
इस कैमपेन में प्रदेश के सांसद ,मंत्री ,विधायक ,पार्षद ,प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस,शहर कांग्रेस,ग्रामीण कांग्रेस,ब्लॉक कांग्रेस,युवक कांग्रेस,NSUI,महिला कांग्रेस,सेवादल,आइ.टी सेल,किसान कांग्रेस सभी मोर्चा,प्रकोष्ठ के पदाधिकारिगणों व सभी सम्मानिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कैमपेन में केंद्र सरकार को सभी भारतीयों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नई टीकाकरण नीति,पूरे भारत में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण की सुविधा और राज्यों को ग्लोबल टेंडर करने में आने वाली परेशानियों को उजागर करना था।
नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
वीरेंद्र कसाना ने कहा की केंद्र सरकार को सभी भारतीयों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नई टीकाकरण नीति लाने की आवश्यकता हैं हालात पल-पल बदल रहे हैं लेकिन नीति निर्माताओं को जमीनी हालात से अवगत रहना चाहिए. केंद्र सरकार बार-बार डिजिटल इंडिया का नाम लेते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में दरअसल हालात अलग हैं. केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि देश भर में क्या हो रहा है. जमीनी हालात का पता होने चाहिए और उसी के मुताबिक नीति बनानी चाहिए. वन नेशन का नारा लगाने वालो को वन टीकाकरण पर जोर देने की आवश्यकता हैंI यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, संविधान का अनुच्छेद एक कहता है कि इंडिया, जो भारत है, राज्यों का संघ हैI जब संविधान यह कहता है तब हमें संघीय शासन का पालन करना चाहिए. भारत सरकार को इन टीकों की खरीद और वितरण करना चाहिएI राज्यों को अधर में नहीं छोड़ा जा सकताI पूरे देश में कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण नि:शुल्क होना चाहिएI
नई दिल्ली ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव आज़ाद कांगड़ा ने अपने विचारो को प्रकट करते हुए कहा की भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उम्मीद जताई थी की वो मन की बात से 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करेंगे परन्तु इस मुद्दे पर उनकी चुप्पी पर जनता में आक्रोश हैंी देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या केंद्र सरकार के आकड़ो में 3 लाख पार कर गई हैी प्रतिदिन कोविड केस की संख्या भले ही थोड़ी कम हुई हो लेकिन मौतें में कमी आती नहीं दिख रही हैI ऐसे में एकमात्र कारगर हथियार वैक्सीनेशन है लेकिन केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए दिक्कतें खड़ी कर दी हैं, शिकायत पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन को लेकर हैI वैक्सीन खत्म होने के कारण सरकार के वैक्सीनेशन सेंटरो पर ताला लगा हैI अब वैक्सीनेशन को जारी रखने के लिए राज्यों ने ग्लोबल टेंडर निकाल दिया हैं. अखबारों में टेंडर छप भी गए लेकिन इस कवायद का भी कोई फायदा होते नहीं दिख रहा हैI इस बीच राज्यों के लिए विदेशी कंपनियों से टीको को लेकर झटके पर झटके लग रहे हैं. अब वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कोविड वैक्सीन की सप्लाई करने से इनकार कर दिया है. कंपनी का कहना है कि वो सिर्फ भारत सरकार से ही डील करेगी और भारत सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हैं और अपना पल्ला झाड़ रही हैंI सरकार को अपनी टीकाकरण नीति में पादर्शिता लानी चाहिए और अन्य देशों के नागरिकों की बजाय सबसे पहले सभी भारतीयों को टीका देना चाहिएI