सी.एम.एस. कम्पनी के लगभग 10 लाख रूपये गबन करने वाला कस्टोडियन गिरफ्तार।

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ए.टी.एम. बूथ की मशीनों में कैश लोडिग करने के दौरान सी.एम.एस. कम्पनी के लगभग 10 लाख रूपये गबन करने वाला कस्टोडियन गिरफ्तार।

नोएडा ( फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा):

दिनांक 02.06.2021 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा सी.एम.एस. इन्फो सिस्टम लिमिटेड कम्पनी की शाखा 11/19 इन्ड्रिस्टल एरिया साईट 4 साहिबाबाद गाजियाबाद के कस्टोडियन द्वारा धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में थाना सेक्टर 24 नोएडा पर मु0अ0सं0 736/2020 धारा 420,406,409 भादंवि में वांछित अभियुक्त कस्टोडियन विपिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम जस्त्रावली खुर्द थाना बुलंदशहर देहात जिला बुलंदशहर को थाना क्षेत्र के चौड़ा मोड़ सेक्टर 12/22 से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण:-

अभियुक्त विपिन कुमार सी0एम0एस0 इन्फो सिस्टम लिमिटेड कम्पनी की शाखा 11/19 इन्ड्रिस्टल एरिया साईट 4 साहिबाबाद गाजियाबाद में कस्टोडियन के पद पर नियुक्त था जो कम्पनी के ए.टी.एम. बूथ के रूट नं0 17 में भिन्न भिन्न बैंको के 43 ए.टी.एम. मशीनों मे अपने साथी कस्टोडियन अरूण कुमार सिंह पुत्र हरिशंकर व मनीष कुमार पुत्र उमेश पाल के साथ मिलकर कैश लोडिंग करता था । इनके पास एटीएम मशीनों का पासवर्ड होता है जिस पासवर्ड से कैश लोडिंग करते है जब ये लोग एटीएम बूथ में कैश लोडिग करने के लिये मशीन खोलते है तो मशीन के अन्दर कस्टमर क्लेम व भौतिक नकदी के रूप मे जो मशीन मे कैश बचता है उस कैश का हिसाब इन कस्टेडियन को कम्पनी को देना होता है । परन्तु अभियुक्त विपिन व उसके साथी कस्टेडियन द्वारा मशीनों में निकले कस्टमर क्लेम व भौतिक कैश जो ए.टी.एम. बूथो मे कैश लोंडिग करते समय मशीन में मिलता था उस कैश को षडयन्त्र के तहत धोखाधड़ी से कम्पनी को हानि पहुँचाने के लिये अपने पास रख लेते थे और बराबर बराबर बाँट लेते थे । इनके द्वारा उक्त कम्पनी के लगभग 10 लाख 54 हजार रूपये धोखाधड़ी से गबन किये गये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

विपिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम जस्त्रावली थाना बुलंदशहर देहात जिला बुलंदशहर।

अभियोग का विवरण:

मु0अ0स0 736/2020 धारा 420,406,409 भा0दं0वि0 थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.