पुलिस कोरोना वॉरियर्स एवं उनके परिजनों को वैक्सीन लगवाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटर का किया गया शुभारंभ
गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता):
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा फ्रंटलाइन पुलिस कोरोना वॉरियर्स एवं उनके परिजनों को वैक्सीन लगवाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटर का किया गया शुभारंभ
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के द्वारा फ्रंटलाइन पुलिस कोरोना वॉरियर्स एवं उनके परिवार वालो को वैक्सीन लगवाने हेतु कोविड केयर सुविधा (एल-1 हॉस्पिटल), डा0 भीमराव अम्बेडकर एससी/एसटी छात्रावास, पाई-4, ग्रेटर नोएडा में प्रातः 11ः00 बजे से वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के माध्यम से फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु एक विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिसमे जनपद के सभी पुलिसकर्मी व उनके परिवार वाले अतिशीघ्र एवं बिना किसी असुविधा के अपना वैक्सीनेशन करवा सकते है।
टीकाकरण केंद्र में प्रशिक्षित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा दिनांक 02-06-2021 से 02 दिवसीय वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया है। टीकाकरण केंद्र के माध्यम से सभी पुलिस परिवार के सदस्यों को कोविशील्ड वैक्सीन से लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर- आलोक सिंह के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था-लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त- पुष्पांजलि देवी, डीसीपी मुख्यालय मिनाक्षी कात्यायन,डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह, डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय व अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।