दनकौर-धनौरी संपर्क मार्ग का शुभारंभ

टीकाकरण को लेकर लोगों को किया जागरूक

 ’’कोरोना के टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहें तथा कोविड के संक्रमण से बचने के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।

आज दिनांक 01 जून 2021 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम मोहम्मदपुर गुर्जर से दनकौर-धनौरी संपर्क मार्ग का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शैलेन्द्र नागर की पुत्री निकिता नागर से 53 लाख रूपए की धनराशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाले सीसी रोड का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हुआ।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि

 ’’दनकौर-धनौरी संपर्क मार्ग जर्जर हो गया था, जिससे लोगों को काफी परेषानियों का सामना करना पड रहा था। इस कार्य में लगभग 53 लाख रूपए की लागत आएगी।’’
इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने घंघौला से सलेमपुर गुर्जर वाया चचूला संपर्क मार्ग का निरीक्षण कर, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नवादा स्थित प्राइमरी विद्यालय में आयोजित वैक्शीनेशन कैंप में पहुॅचकर, ग्रामवासियों की कुशलक्षेम जानी तथा मास्क भी वितरित किए।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि

’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.