ईसेपुर गांव में कोराना टेस्ट कैंप लगाया गया

गौतबुद्धनगर ( फेस वार्ता) – विधान सभा जेवर के ग्राम ईसेपुर मे 30/5/2021 को कोराना टेस्ट कैम्प लगाया गया जिसमे एक भी सदस्य कोराना पोजिटिव नही पाया गया गांव के लोगों को इस बात की काफी खुशी हुई ओमकार भाटी ईसेपुर संयोजक
मेरठ मंडल विश्व हिन्दू महासंघ ने कहा कि अपने क्षेत्र के सांसद का धन्यवाद किया

सासंद डाक्टर महेश शर्मा का जिन्होने अपने प्रतिनिधि सोनू वर्मा को भेजकर ग्रामीणों की मदद मे कोराना टेस्ट कैम्प का आयोजन कराया पहले अधिकारियों की वर्चुअल आन लाईन बैठक मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर का मुददा उठाकर ताला खुलवाया उसके पश्चात क्षेत्र की की माँग पर वैक्सिनेशन सेंटर स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर को बनवाया आगे भी किसी भी समस्या मे ग्रामीणों की मदद का आश्वासन #सासंद की तरफ से दिया गया समस्त ग्रामीण सासंद का ह्रदय से धन्यवाद करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published.