देश के कई राज्यों में गरज चमक व तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना|
दिल्ली। उत्तर प्रदेश पूर्वी राजस्थान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम मध्य महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना और केरल तथा माहे के कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने और तेज हवा की संभावना है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जना धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है। राजस्थान के अलग.अलग हिस्सों में लू जारी रह सकती है। पंजाब और इससे सटे कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में गरज चमक व तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर आंधी बिजली कड़कने और तेज हवा चल सकती है।