ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के लिये उत्पादन तथा सेवा क्षेत्र की ईकाई की स्थापना के लिये मिलेगा ऋण।

( फेस वार्ता)।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के लिये उत्पादन तथा सेवा क्षेत्र की ईकाई की स्थापना के लिये मिलेगा ऋण।

गौतमबुद्धनगर 31 मई, 2021

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतमबुद्धनगर अनिल कर्णवाल ने ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों का आह्वान करते हुये जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के निवासी बेरोजगार नवयुवकों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन संचालित की जा रही है। योजना के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिये उत्पादन तथा सेवा क्षेत्र की इकाई की स्थापना के लिये बैकों के माध्यम से 10 लाख रूपये धनराशि तक ऋण दिये जाने का प्राविधान है। बैकों से प्रदत्त पॅूजीगत ऋण पर सामान्य श्रेणी के पुरूष लाभार्थियों को बैंक ऋण पर 4 प्रतिशत ब्याज वहन करना होगा, शेष ब्याज की धनराशि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में अनुदान के रूप में दी जाएगी। आरक्षित श्रेणी के तहत अनु0 जाति, जन0 जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलायें तथा भूतपूर्व सेनिकों को पूॅजीगत मद की ऋण धनराशि पर समस्त ब्याज की धनराशि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में अनुदान के रूप में दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना मेें 18 से 50 वर्ष के आयु के पुरूष/महिला उद्यमी पात्र हैं। आवेदन पत्र के साथ परियोजना प्रतिवेदन, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र(जहां लागू हो), ग्रामीण क्षेत्र में कार्यशाला होने का प्रमाण, आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड आदि संलग्न करना आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के पुरूष लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को 5 प्रतिशत निजी अंशदान करना होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन स्कोर बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा। अतः योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक सभी आवेदक दिनांक 30-06-2021 तक उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामाद्योग बोर्ड की वेबसाईट http://upkvib.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये 9580503195 एवं 7827626484 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.