जी डीगोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में समर कैम्प का आयोजन
ग्रेटर नोएडा :- स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिकस्कूल ग्रेटरनोएडा में कक्षा प्री0 नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 24 मई 2021 से4 जून2021 तक वर्चुअल समर कैम्प का आयोजन चल रहा है। समर कैंप बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक अनूठा स्थान हैए जिससे बच्चे स्वतंत्र और आत्मविश्वासी बनते है तथा नए. नए कौशल भी सीखते हैं|

करोना जैसी महामारी के दौर में इस तरह के कैंप बच्चों को मानसिक तनाव को दूर करने तथा उनमें जीवन के प्रति सकरात्मता को बढ़ाने में मदद करते हैं प्समर कैंप में विद्यार्थी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ जैसे स्टोरी टेलिंग कविता लेखन टंग ट्विस्ट कहानीवाचन ,अन्ताक्षरी, ऑनलाइनquiz बिंगो, पज़ल्स,रिडल्स , क्रॉसवर्ड quiz कोडिंगएडवेंचर, पोस्टरमेंकिंग, क्रिएटिंगटेम्पलेट्स, देतालीरहनेदोखाली, मेरे सुर और मेरेगीत, मंडालाआर्ट , वरलीआर्ट, बोतलपेंटिंग, चटपटाचाट, प्रोटीनसलाद, फ्रूटक्रीम, सलाद डेकोरेशन आदि गति विधियों में बच्चे उत्साहित हो कर भाग ले रहे हैं |
इस प्रकार विधार्थियों का ज्ञान के साथ साथ मानसिक और सामाजिक विकास भी हो रहा हैं| विद्यालय के द्वारा करवाए गए इस प्रकार का आयोजन एक सरहनीय कार्य है