महिलाओ के साथ नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार

नोएडा:- थाना फेस-2 पुलिस द्वारा लाॅकडाउन व प्रशासनिक निर्देशो का उलंघ्घन करने तथा नशीले पदार्थ/ मंहगी शराब की तस्करी करने वाले 01 पुरुष व 02 महिला (जिनमें 01 विदेशी मूल की महिला) को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम गांजा अवैध गांजा, 07 अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब की बोतले, 07 हुक्के व घटना में प्रयुक्त कार होण्डा सिटी बरामद।

दिनांक 30.05.2021 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फ्लैट सं0 1843 एटीएस विलेज सेक्टर 93 नोएडा में काफी लोग लाॅकडाउन व प्रशासनिक आदेशो का उलंघ्घन कर बिना सोशल डिस्टेंसिग के नाच कूदकर कोरोना महामारी फैलाव का कार्य किया जा रहा है, सूचना पर थाना फेस 2 पुलिस द्वारा फ्लैट में जाकर देखा गया तो कुल 12 व्यक्ति लाॅकडाउन के नियमो का उलंघ्घन करते पाये गये। जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम में कार्यवाही की गई। पूछताछ में इनके द्वारा महत्वपूर्ण सूचना दी गई कि उक्त फ्लैट में रहने वाला मौ0 एम बी मलिक अन्य 02 महिलाओ के साथ नशे का कारोबार करता है जिसके आधार पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा अभियुक्त मौ0 एम बी मलिक पुत्र खतीब अहमद 2. रंजीत कौर पत्नी मौ0 एम बी मलिक निवासीगण 1843 एटी एस विपेज सेक्टर 93 थाना फेस 2 नोएडा 3. एलेक्सा पुत्री मयकोला निवासी यूक्रेन को घटना में प्रयुक्त कार होण्डा सिटी कार डीएल 10 सीटी 6319 के साथ गिरफ्तार किया गया। इन तीनो के कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, 07 अलग अलग मार्का की अंग्रेजी शराब की बोतले, 07 हुक्के, 12 हुक्कों के पाईप, 12 चिलम, 16 हुक्को में प्रयोग होने वाली तम्बाकू फ्लेवर की डिब्बियां, 30 हुक्के में प्रयोग होने वाले माउथ पीस, 06 टानिक वाटर कैन आदि बरामद किये गये है। विदेशी मूल की महिला अभियुक्ता होने के सम्बन्ध मे जिला अभिसूचना ईकाई को सूचना देकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों का विवरणः

  1. मौ0 एस.बी. मलिक पुत्र खतीब अहमद निवासी 4/16 आइसीआइसीआई बैक के पास कस्बा व थाना सितारगंज उधमसिंह नगर वर्तमान निवासी 1843 एटीएस सै0 93 थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  2. रंजीत कौर पत्नी मौ0 एम बी मलिक निवासी 111 सुक्खन पत्ती पोरो कला मानसा थाना दीखी जिला भानसा पंजाब वर्तमान निवासी 1843 एटीएस विपेज सेक्टर 93 थाना फेस 2 नोएडा
  3. एलेक्सा पुत्री मयकोला निवासी यूक्रेन वर्तमान निवासी छतरपुर दिल्ली
  4. अन्य 12 अभियुक्त जिनके द्वारा धारा 144 सीआरपीसी के उलंघ्घन के फलस्वरुप मु0अ0सं0 299/2021 धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा जमानतीय अपराध होने के कारण रिहा किया गया।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

  1. मु0अ0सं0 299/2021 धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधि0 विरुद्ध 12 व्यक्ति
  2. मु0अ0सं0 301/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 188/269/270/290 भादवि व 3 महामारी अधि0 बनाम मौ0 एम बी मलिक आदि 03 अभियुक्त
    3.मु0अ0सं0 302/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फेस 2 नोएडा बनाम मौ0 एम बी मलिक आदि 03 अभियुक्त

बरामदगी का विवरण-

अभियुक्तों मौ0 एम बी मलिक, रंजीत कौर तथा एलेक्सा से बरामद

  1. कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा
  2. 07 अलग अलग मार्का की अंग्रेजी शराब की बोतले
  3. 07 हुक्के, 12 हुक्कों के पाईप, 12 चिलम, 16 हुक्को में प्रयोग होने वाली तम्बाकू फ्लेवर की डिब्बीयाँ, 30 हुक्के में प्रयोग होने वाले माउथ पीस
  4. 06 टानिक वाटर कैन आदि
  5. घटना में प्रयुक्त कार होण्डा सिटी डीएल10 सीटी 6319

Leave a Reply

Your email address will not be published.