प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आरंभ हो जाने के पश्चात निश्चित तौर से ग्रामीण क्षेत्र के असंख्य मरीजों को लाभ मिलेगा -जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह।
यमुना किनारे ग्रामीण अंचल में बसे हुए ग्राम रामपुर खादर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आरंभ हो जाने के पश्चात निश्चित तौर से ग्रामीण क्षेत्र के असंख्य मरीजों को लाभ मिलेगा।
जैसा कि विदित ही है कि जेवर विधानसभा में धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के उद्देश्य से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह धीरे-धीरे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इस लायक बनाने में लगे हुए हैं, जिससे भविष्य में अगर कोई आपदा आती है
तो ग्रामीण स्तर पर ही मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके, उसी को देखते हुए जहांगीरपुर, रबूपुरा, बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को विधिवत आरंभ कराते हुए आज दिनांक 30 मई 2021 को सुदूर ग्रामीण अंचल के ग्राम रामपुर खादर में बने हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मरीजों के लिए आरंभ करा दिया गया। 02 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व आधुनिक बेड के साथ पावर बैकअप और बिल्डिंग की मरम्मत आदि कार्यों के बाद आज ग्रामवासियों के मध्य इस अस्पताल को आरंभ कराया गया।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ’’पूरा फोकस स्वास्थ्य सेवाओं पर है और उम्मीद है की जनपद गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से उन्नत अवस्था में होने के बाद किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार होगी।’’