केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मास्क, सेनेटाइजर, कोरोना किट आदि वितरित किए।
दादरी :- दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए जनपद गौतमबुद्धनगर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (बैच-1) में स्वीकृत पैकेज सं० यूपी- 2775 के अंतर्गत जी०टी० रोड से चीटहडा नहर की पटरी वाया बंबावड़ तिमोहि मार्ग 6.000 किलोमीटर उच्चीकरण के कार्य में 450 मीटर लंबाई एवं 5.50 मीटर चौड़ाई में प्रीकास्ट सीमेंट कंक्रीट इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य एवं से 5550 मीटर में 7.50 सेंटीमीटर मोटाई के 2 कोट पत्थर से उच्चीकरण कर 3.75 मीटर चौड़ाई में 2 सेंटीमीटर पी०सी० एवं सीलकोट का कार्य किया जाना है।

इस अनुबंध का निर्माण लागत रू० 396. 68 लाख हैं।साथ ही विधायक तेजपाल नागर ने केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत ग्राम बिसाहड़ा और सेथली में मास्क, सेनेटाइजर, कोरोना किट आदि भी वितरित किए। दादरी विधायक नागर निरंतर विकास के कार्यो को हर क्षेत्र में कर रहे है।विधायक तेजपाल के साथ में ज़िलापंचायत सदस्य- मनोज सिसोदिया , मंडल अध्यक्ष संजय भाटी, रणधीर सिंह राणा , एच के शर्मा , नरेंद्र प्रधान , सचिन प्रधान एवं अन्य सम्मानित नागरिक रहे।