सोसाइटी ऑफ मेंस्ट्रू अल डिसोर्डर्स ऐंड हाइजीन मैनेजमेंट लाखों महिलाओ को महावारी की समस्या से दिला रही निजात”

“सोसाइटी ऑफ मेंस्ट्रू अल डिसोर्डर्स ऐंड हाइजीन मैनेजमेंट लाखों-करोड़ों महिलाओ को महावारी की समस्या से दिला रही निजात”

दिल्ली (फेस वार्ता ) एक तरफ जहां पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा हैं राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर चालू हैं वही दूसरी तरफ सोसाइटी ऑफ मेंस्ट्रू अल डिसोर्डर्स ऐंड हाइजीन मैनेजमेंट लाखों-करोड़ों महिलाओ को महावारी की समस्या से निजात दिला रही हैं !


महावारी के दौरान महिलाएं एवं लड़कियां अपनी समस्याओं के लिए समाधान आसानी से ढूंढ नहीं पा रही थी , ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर शहला जमाल ने स्वस्थ और स्वच्छ मासिक धर्म चक्र को ध्यान में रखते हुए एक मुहिम शुरू की हैं ! इस मुहीम में उनके साथ 60 अन्य डॉक्टर भी टीम मे शामिल हो गए हैं !
सोसाइटी आज मासिक धर्म की स्वच्छता तथा उससे जुड़े अन्य तथ्यों पर काम कर रही हैं ! सोसायटी आज देश के हर कोने कोने तक पहुंच चुकी है ! हाल ही में सोसाइटी ने विश्व मासिक स्वच्छता दिवस पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित किया!

इस प्रोग्राम में माय पेड बैंक, मुक्ति मिशन , सैनिटरी डेज फॉर गर्ल्स , हाइजीन एंड यू, विमेन सपोर्ट विमेन जैसी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे !
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में The Luxe Story की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिस. शहवार शोहरत उपस्थित थी !

डॉक्टर शहला ने कहा की मौजूदा समय में महावारी से जुड़े भ्रांतियों को दूर करने के लिए पैदा हुई परिस्थितियों की पहचान कर उनसे निपटने के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र, परोपकार के काम से जुड़े संगठनों और प्राथमिक तौर पर सरकारों को आगे आकर साझा तौर पर काम करना होगा ! इस उपलक्ष्य पर भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ! इस प्रतियोगिता स्कूल और कॉलेज के लगभग ढाई सौ विद्यार्थियो ने भाग लिया! सभी विद्यार्थियो को सर्टिफिकेट एवं प्राइजेस देकर प्रोत्साहित किया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published.