कोविड-19 महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के आदेश पर जनपद में बड़ी कार्यवाही
कोरोना को लेकर प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक धनराशि प्राप्त करने पर डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर संबंधित मरीजों को ली गई अधिक धनराशि कराई गई वापस
गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता): इतिहास के पन्नों में शायद उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब निजी अस्पतालों की मनमानी पर किसी सरकार ने रोक लगाई हो और मनमाने पैसे वसूली हो उनको वापस कराया ,
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए 8 मरीजों से कोरोना के इलाज में प्राइवेट अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित की गई दरों से अधिक धनराशि प्राप्त करने के संबंध में जांच कराने के उपरांत ली गई अधिक धनराशि को संबंधित मरीजों को वापस कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि अन्य मरीजों की भी शिकायत प्राप्त होंगी तो उनके संबंध में गहन जांच करते हुए ली गई अधिक धनराशि संबंधित मरीजों को वापस कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।