मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के ग्राम प्रधानों से ऑनलाइन की वार्ता ।
नई गठित सभी ग्राम सभा में महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया जा चुका है।
गौतमबुद्ध नगर के ग्राम प्रधान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय कार्यक्रम के मुताबिक आज वर्चुअल माध्यम से गौतमबुद्ध नगर के नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों संग कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उपाय साझा किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाई और सफाई से ही हम इस संक्रमण पर काबू पा सकते हैं। साथ ही ग्राम प्रधानों को बताया कि आने वाले 5 साल के भीतर वह किस प्रकार गांव का विकास करके नई परिभाषा लिख सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ शुक्रवार करीब 3:45 बजे ग्राम प्रधानों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। उनसे बातचीत की। ऑनलाइन संवाद में मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने पर गंभीरता से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण काफी तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है। इसे रोकने में प्रधानों की बेहद अहम भूमिका है। प्रधान गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सेनेटाइज कराएं। इसके अलावा गांव में सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार को भी बढ़ाया जाए। ताकि ग्रामीणांचल में रहने वाले महिला, पुरुष और नौजवान इस संक्रमण से बच सकें।
वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इच्छा हर ग्रामीण को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की है। जिन गांवों में पानी की टंकी नहीं बनी हुई है, वहां पर जल्द ही टंकियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गांव में निगरानी समिति बनाने की भी बात कही है। ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बारे में जमीनी हकीकत का पता किया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी ग्राम प्रधानों ने संवाद किया। मुख्यमंत्री की बैठक में उन्होंने आगामी 5 साल के दौरान पंचायतों में विकास कार्यों को जारी रखने के गुर सीखे। मुख्यमंत्री से संवाद के बाद प्रधान उत्साहित हैं।