यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण के सहयोग से उच्चीकृत कम्युनिटी हैल्थ सेन्टर, फ्री एंबुलेंस की सुविधा
जनपद में पहले के मुकाबले कोरोना के कम मामले सामने आ रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा :–
एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को अपनी संस्था की तरफ से 5 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, बेड सीट, तकिया कवर, मास्क आदि उपलब्ध कराएं है।
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया की इस एम्बुलेन्स को यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण के सहयोग से उच्चीकृत कम्युनिटी हैल्थ सेन्टर, जेवर को दिया जा रहा है।
इसके साथ ही Avery Dennison India Pvt. Ltd. द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को दिये गये 50 सेमी फ्लोर बेड में से 25 बेड प्राधिकरण द्वारा पी. एच. सी. खुपुरा को दिये गये हैं।
प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र 18 में ऑक्सीजन रिफिलिंग सेन्टर की भी स्थापना की गई है, जहाँ पर कोई भी जरूरतमंद आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित भुगतान कर ऑक्सीजन सलैण्डर रिफिल करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार कोई भी उक्त सेंटर से ऑक्सीजन सिलेण्डर किराये पर भी प्राप्त कर सकता है।