प्रेमी सहित 4 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर

दिनांक 27/05/2021 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्ता (मृतक की पत्नी) व उसके प्रेमी सहित कुल 04 अभियुक्त/अभियुक्ता 1. सुशीला पत्नी सन्तराम 2. राजेश पुत्र राजाराम 3. मनोज पुत्र चन्द्रपाल 4. आकाश पुत्र चन्द्रपाल को थाना क्षेत्र के बीपीएल कट दादरी रोड से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरणः

दिनांक 07/05/2021 को वादी लालू पुत्र शंकर निवासी ग्राम रौजा थाना रौजा जिला शाहजहांपुर वर्तमान पता ग्राम धूममानिकपुर थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर ने थाना फेस 2 पर सूचना दी थी कि उसका भाई सन्तराम अपनी पत्नी श्रीमति सुशीला के साथ किराये के कमरे पुस्ता पार ककराला में रहता था। दिनांक 06/07-05-2021 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना फेस 2 पर मु0अ0सं0 224/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया की मृतक सन्तराम का करीब 18-20 वर्ष पहले रोजा कि रहने वाली महिला श्रीमति सुशीला से प्रेम हो गया था। श्रीमति सुशीला अपने पूर्व पति लालाराम को छोडकर अपने बच्चो सहित सन्तराम के साथ आ गई थी और सन्तराम के साथ किराये का कमरा, पुस्ता पार ककराला थाना फेस 2 नोएडा क्षेत्र में रह रही थीे। कुछ दिन से श्रीमति सुशीला का मनोज नाम के लडके से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे लेकर श्रीमति सुशीला और मनोज ने सन्तराम की हत्या करने की योजना बनायी थी। इस योजना में मनोज ने अपने सगे भाई आकाश व रिश्तेदार राजेश को भी शामिल किया था। तीनो ने दिनांक 06/07-05-21 की रात्रि में सन्तराम के कमरे पर पहुँचकर दरवाजा खट-खटाय व श्रीमति सुशीला ने दरवाजा खोल दिया। चारो ने मिलकर ईंट से सिर पर प्रहार कर सन्तराम की हत्या कर दी थी।

अभियुक्तों का विवरणः

  1. राजेश पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कूडा सहायपुर थाना कादरचैक जिला बदांयू वर्तमान पता गली नं0 3 नया गांव थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  2. मनोज पुत्र चन्द्रपाल निवासी गुलाब गंज गनपाई थाना कादरचैक जिला बदांयू वर्तमान पता गली नं0 3 नया गांव थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  3. आकाश पुत्र चन्द्रपाल निवासी गुलाब गंज गनपाई थाना कादरचैक जिला बदांयू वर्तमान पता गली नं0 3 नया गांव थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्ता का विवरणः

  1. सुशीला पत्नी सन्तराम निवासी कस्बा व थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर वर्तमान पता ककराला पुस्ता थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 224/2021 धारा 302/34/120बी भादवि थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.