ब्लड डोनेट कर महिला की बचाई जान।
नोएडा-
कल दिनांक 26/05/2021 को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती महिला के लिए 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिस पर एक अन्य महिला द्वारा ट्विटर के माध्यम से ब्लड के लिए मदद की गुहार लगाई गई, जिसका संज्ञान एसीपी-2 नोएडा रजनीश वर्मा ने लेकर तत्काल थाना प्रभारी सेक्टर 58 को उक्त महिला की मदद करने हेतु निर्देशित किया, जिस पर थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी सेक्टर 58 अनिल राजपूत द्वारा विषय की गंभीरता को समझते हुए तत्काल अपने साथ एक अन्य ब्लड डोनर बिशनपुरा निवासी सुनील सिंह को लेकर फेलिक्स अस्पताल पहुंचे तथा उनके द्वारा 1-1 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया, जिससे उक्त महिला की जान बचाई जा सकी। नोएडा पुलिस के इस मानवीय कार्य के लिए अस्पताल प्रशासन व महिला के परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। गौतमबुद्धनगर पुलिस परिवार इनके इस मानवीय कार्य पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।