कोविड से दम तोड़ने वाले मरीजों के मोबाइल चोरी करने वाली, महिला सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
नोएडा :-
कोविड हॉस्पिटल की सफाई कर्मचारी को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट
नोएडा के कोविड हॉस्पिटल-39 में भर्ती मरीजों नोएडा पुलिस ने हॉस्पिटल की एक महिला सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर जो खुलासा किया है

यह महिला कर्मचारी कोविड से दम तोड़ने वाले मरीजों के और गंभीर और बेहोशी की हालत में पहुंचने वाले मरीजों के मोबाइल चोरी कर रही थी।कब्जे से 6 चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।
हॉस्पिटल में मरीजों का सामान और मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिला का नाम मीना देवी है। हॉस्पिटल से मोबाइल चोरी की गंभीर घटनाओं को लेकर दो शिकायतें पुलिस को मिली थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया। इसमें यह महिला कर्मचारी मोबाइल चोरी करते हुए दिख गई। इसके बाद गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किए गए। यह कर्मचारी हॉस्पिटल में संविदा पर तैनात थी।