हिंदू युवा वाहिनी ने मनाया गुरु गोरखनाथ का जन्मदिन

गौतमबुधनगर ( फेस वार्ता):- दनकौर कस्बे के द्रोणाचार्य मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी दनकौर नगर मैं द्रोण गौशाला में गुरु गोरखनाथ का जन्मदिन हवन पूजा करके व गायों को गुड़ खिलाकर मनाया हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान कहते हैं

की गुरु गोरखनाथ की समाधी स्थल गोरखपुर में है। यहां दुनियाभर के नाथ संप्रदाय और गोरखनाथजी के भक्त उनकी समाधि पर माथा टेकने आते हैं। इस समाधि मंदिर के ही महंत अर्थात प्रमुख साधु है महंत योगी आदित्यनाथ जी है ।
गुरु गोरखनाथ एक योग सिद्ध योगी थे, इन्होंने हठयोग परंपरा का प्रारंभ किया। इनको भगवान शिव का अवतार माना जाता है। गोरखनाथ को गुरु मत्स्येन्द्रनाथ का मानस पुत्र भी कहा जाता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मोहित दक्ष नगर संयोजक सोनू योगी कोषाध्यक्ष रविंद्र गौतम जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र भाटी विवेक कसाना मयंक पंडित नीरज सरपंच गोपाल मनीष आकाश राजपूत लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.