भयंकर महामारी से बचाव के लिये मांगी हेलिकाप्टर से नोएडा को सेनेटाइज कराने की दिनेश अवाना ने मांगी अनुमति

नोएडा ( फेस वार्ता):- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर व सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा से भयंकर महामारी से बचाव के लिये मांगी हेलिकाप्टर से नोएडा को सेनेटाइज कराने की अनुमति
कोरोना भयंकर महामारी से
नोएडा में कई परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई और कोरोना जैसी भयंकर बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही हजारोंंंं की संख्या में कोरोना महामारी से बीमार हो चुके है

उन्होंने कहा कि नोएडा को उत्तर प्रदेश सरकार ने समझ रखा है दुधारू गाय ,जिसकी सरकार आयी उसी ने नोएडा का दोहन किया ओर नोएडा के लोगों के लिये चिकित्सा सुविधाओं का हमेशा अभाव रहा नोएडा के प्राइवेट अस्पतालों ने लूट मचा रखी है

सरकार कोई भी कार्यवाही इन अस्पतालों पर नही करती
उत्तर प्रदेश नोएडा के राजस्व से चलता है ये बात किसी से छिपी नही है केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के पास सभी संसाधन होने के बावजूद भी देश व प्रदेश सहित नोएडा के लोगों को राहत नही मिल रही है देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 21 वी सदी के भारत की बात करते है लेकिन लोगों के लिये मौजूद संसाधनों का उपयोग नही कर रही बस चुनाव के लिये संसाधनों का उपयोग करती है करोड़ों लोग देश के अब तक बीमार हो चुके है कई लाख लोगों की मृत्यु महामारी की वजह से कम सरकार कि घोर लापरवाही की वजह से ज्यादा हुई है लोगों को चिकित्सा सेवाएँ समय से नही मिल पाई आक्सीजन समय से नही मिल पाई अस्पतालों में एडमीशन समय से नही मिल पायें इस लिये केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को मै नसीहत देने के लिये अपने निजी खर्च पर नोएडा को हेलिकाप्टर से सेनेटाइज कराना चाहता हूँ जिस की अनुमति के लिये मैंने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर व सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा को पत्र लिखा है में सरकार व सरकारी अधिकारियों से जनहित के कार्य के लिये अनुमति चाहता हूँ मेरा सहयोग इस जनहित के कार्य में करना चाहियें जब सरकार चुनावों में संसाधनों का दुरुपयोग कर सकती है तो इस महामारी में संसाधनों का सदउपयोग जनहित में क्यों नही कर सकती देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से भी में लिखित अनुमति की मांग करुंगा अगर जिलाधिकारी महोदय व सिटी मजिस्ट्रेट महोदय नही देते है तो हेलिकाप्टर से नोएडा को सेनेटाइजर करा कर मै दिनेश अवाना अपने लोगों की जान बचाना चाहता हूँ इस लिये मुझे अनुमति दी जानी चाहियें जब सरकार व सरकारी अधिकारी शादी विवाह/फूल बरसाने के लिये अनुमति दे सकते है तो मुझे महामारी में नोएडा को सेनेटाइजर कराने के लिये अनुमति दे

Leave a Reply

Your email address will not be published.