ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा की काला बाजारी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा (फेस वार्ता) :- थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा, अपोलो फार्मेसी में सुपरवाईजर के द्वारा आवश्यक इंजेक्शन ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा की काला बाजारी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाले 02 इन्जेक्शन बरामद
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा ब्लैक फंगस की बीमारी मे काम आने वाले इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाले 02 अभियुक्तो 1.अनुराग कुमार पुत्र महावीर सिंह जाटव निवासी खेर खेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता-म0नं0 118 गली नं0-05 लखपत कालोनी पार्ट-2 मीठापुर थाना जैतपुर दिल्ली 2. अंकित भट्ट पुत्र सुरेश चन्द भट्ट निवासी सी 137 सैक्टर 122 नोएड़ा थाना फेस 3 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर को फोर्टिस अस्पताल के पास सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 इंजेक्शन AMPHOTERICIN ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा) बरामद हुये।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्तोें द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ब्लैक फंगस और कोविड-19 के उपचार में काम आने वाले अति आवश्यक इंजेक्शनो रेमडेसीवर व AMPHOTERICIN B Imulision 50 Mg / 10 ML जो ब्लैक से बेचे जा रहे है मंहगे दामों में अस्पतालो के आसपास बीमार व्यक्तियो के परिजनो से सम्पर्क करके उन्हे बेच देते है। पहले सैम्पल के तौर पर एक या दो इंजेक्शन दिखाते है और दे देते है बाद में सौदा होने पर सारे इंजेक्शन मुँह मांगी कीमत पर बीमार व्यक्तियो के परिजनो को बेच देते है आज भी हम इंजेक्शन का सैम्पल लेकर फोर्टिस अस्पताल के पास आये थे। यह इंजेक्शन ब्लैक फंगस बीमारी से ग्रस्त मरीजो के परिवारीजनो के अस्पताल के आस पास सैम्पल दिखाकर मुंह मांगी कीमत पर बेचते है बीमारी से ग्रस्त पीड़ित के परिवार के सदस्य इंजेक्शनो को मुंह मांगी कीमत पर खरीदते है, ये सारे इंजेक्शन अनुराग जो कि अपोलो फार्मेसी में सुपरवाईजर के पद पर काम करता है वो अपनी जान पहचान की फार्मेसियो से तथा अन्य माध्यम से कम कीमत पर खरीद कर लाता है तथा हम इंजेक्शनो को अलग अलग जगहो पर अस्पतालो के आस पास सौदा कर इन इंजेक्शनो को ब्लैक में बेच देते जो भी बचत होती है उन्हे आपस में बांट लेते है।
बरामद उक्त इंजेक्शन की मार्केट वेल्यू 2000/- से 3500/- रूपये तक की है, लेकिन इनके द्वारा 15,000/- से 20,000/- रूपये में बेचकर काला बाजारी की जा रही थी।
अभियुक्तों का विवरणः
- अनुराग कुमार पुत्र महावीर सिंह जाटव निवासी खेर खेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता-म0नं0 118 गली नं0-05 लखपत कालोनी पार्ट-2 मीठापुर थाना जैतपुर दिल्ली
- अंकित भट्ट पुत्र सुरेश चन्द भट्ट निवासी सी 137 सेक्टर 122 नोएड़ा थाना फेस 3 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0-342/2021 धारा 420 भादवि 03 महामारी अधिनियम व 52, 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम थाना सेक्टर 58 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः-
ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाले दो इंजेक्शन