बिलासपुर मे प्रकाश अस्पताल द्वारा 2 डाक्टर स्टाफ तैनात किये जाने पर ह्रदय सेधन्यवाद:ओमकार भाटी
गौतबुद्धनगर ( फेस वार्ता):-कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए निजी अस्पतालों के मालिकों द्वारा जेवर विधानसभा मे बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की बदहाली को देखकर आगे आये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर मे आज प्रकाश अस्पताल द्वारा अपने 2 डाक्टर स्टाफ तैनात किये एवम् 5 बैड मदरलैंड अस्पताल द्वारा दिये गये व अंम्बुजा सीमेंट कम्पनी द्वारा कंसरटेटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर को दिये गये जो अब ग्रामीणों का सही उपचार हो सकेगा मे इस बात को ध्यान में रखते हुए ओमकार भाटी ईसेपुर संयोजक मेरठ मंडल विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश ने अस्पताल द्वारा स्टाफ को रखने की खुशी में सभी का आभार व्यक्त करते हुए तथा
उनके साथ कार्य करने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद दिया, उन साथियों का जो मेरे साथ इस मुहिम में जुडकर आवाज उठा रहै है अपने बिलासपुर क्षेत्र की तरफ से इन प्राईवेट अस्पतालों व अंम्बुजा सीमेंट कम्पनी का ह्रदय से धन्यवाद करते है जिन्होंने इस महामारी मे हमारे क्षेत्र की मदद की