शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव में वैक्सीनेशन का कार्य हर गांव में शुरू किया जाए:- रविन्द्र भाटी

गौतबुद्धनगर(फेस वार्ता):-एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के (सीईओ) नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण जिला गौतम बुद्ध नगर से निवेदन करते हुए अवगत कराया है क्षेत्र के साथ-साथ गांव में वैक्सीनेशन का कार्य हर गांव में शुरू किया जाए 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के स्लोट बुक नही हो पा रहे है उनके लिए वैक्सीन की व्यवस्था करायी जाए

ऐप से रजिस्ट्रेशन करने पर ग्रामीण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
गांव जलालपुर में स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया जाए गांव में स्वास्थ्य केंद्र के लिए बिल्डिंग पहले से ही मौजूद है और कोरोना के ज्यादा प्रभावित गांव में वैक्सीनेशन सेंटर एवं स्वास्थ केन्द्र खोला जाना अति आवश्यक है एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर वेंटिलेटर नेबुलाइजर आईसीयू से संबंधित उपकरण की व्यवस्था करायी जाए जो लोग हॉस्पिटल जाने में असमर्थ है उन्हें ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपचार में मदद मिल सके हॉस्पिटल जाने में असमर्थ लोगों को घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था की जाए
गांव में बनी निगरानी समिति केवल कागजों में खानापूर्ति साबित हो रही है गांव जलालपुर में अभी तक कोई निगरानी समिति नहीं बनी है और सबसे पहले करोना वारियर्स की प्रथम पंक्ति में आने वाले डॉ, स्वास्थ्य कर्मी ,पत्रकार, पुलिस, सफाई कर्मी को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाए

एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published.