कोरोना से अभिभावक को खो चुके छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा एमिटी विश्वविद्यालय


नोएडा (फेस वार्ता) :- कोरोना काल के वर्तमान समय ने हर व्यक्ति को प्रभावित किया है और ऐसे समय में छात्र और उनके अभिभावक भी इससे अछूते नही रह गये है। एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को भावनात्मक और आर्थिक सबल प्रदान करते हुए कोरोना से अपने अभिभावक या दोनो अभिभावकों (जो शिक्षण हेतु फीस की सहायता करते थे) खो चुके छात्रों जो कि आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है उनकी बाकी पूर्ण अकादमिक फीस का वहन किया जायेगा जब तक वे अपनी वर्तमान उपाधि एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश से पूर्ण नही कर लेते। विदित हो कि लगभग 100 से अधिक छात्र सहायता के लिए आवेदन कर चुके है।

एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान ने इस सर्दंभ में जानकारी देते हुए कहा है पिछले कुछ सप्ताह से हमेें कोरोना से कई छात्रों के माता या पिता अथवा दोनो के देहांत की दुखद खबरें प्राप्त हो रही है। एमिटी विश्वविद्यालय सदैव से अपने छात्रों को भावनात्मक सहयोग प्रदान करता रहा है और इसी क्रम में एक कदम और बढ़ाते हुए एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा अभिभावक या दोनो अभिभावकों (जो शिक्षण हेतु फीस की सहायता करते थे) खो चुके छात्रों जो कि आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है उनकी बाकी पूर्ण अकादमिक फीस का वहन किया जायेगा। डा चौहान ने इस आशय का पत्र भी एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छा़त्रो ंको भेजा है कि अगर उनकी जानकारी में एमिटी विश्वविद्यालय का कोई ऐसा छात्र है जो इस प्रकार की परेशानी का सामना कर रहा है उसके बारे में एमिटी विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराई जाये।

डा चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में अपने शारिरीक स्वास्थय के साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है

इसलिए एमिटी विश्वविद्यालय के व्यवसायिक कांउसलर और मनोवैज्ञानिक 24 घंटे फोन पर सहायता के लिए उपलब्ध है। छात्रों के साथ अभिभावक भी फोन पर अपनी परेशानी साझा करके समस्या का हल प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.